माधव नगर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, लगातार उठ रहे सवाल, आ रही षडय़ंत्र बू
उज्जैन. जिला प्रशासन के कार्यालय (कोठी महल) में 18-19फरवरी की दरम्यिानी रात आगजनी की घटना हुई। कोई के ऊपरी तल पर एकाएक आग लग गई। इस घटना में महत्वपूर्ण प्रशासनिक दस्तावेज जल कर राख हो गए। घटना को लेकर काफी सवाल उठे। बड़े षडय़ंत्र का भी इशारा किया जाने लगा, लेकिन 10 दिन की जांच के बाद नतीजा निकला है कि अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़कर ऑफिस में आ लगा गया। नानाखेड़ा निवासी भीकालाल दबे की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण जर्द किया है।
अंधेरे में लगी कोठी पर आग, धुआं और राख
कलेक्टर कार्यालय की यह हालात
उक्त घटना के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि शहर के प्रमुख प्रशासनिक कलेक्टर कार्यालय में ही अज्ञात बदमाश घुसकर घटना को अंजाम दे गए। तो अन्य जगह क्या हालात होंगे।
कई तरह की जांच लंबित
जिला प्रशासन से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रकरणों की जांच लंबित है। लगातार यह प्रकरण सामने भी आ रहे थे। इनमें कई बड़े अधिकारियों के फंसने की संभावना थी, लेकिन परंपरागत आग के हथियार ने पूरे फर्जीवाड़े के उजागर होने की संभावनाओं पर पानी फेर दिया।