आगर की चुनावी समर में उज्जैनी भी डूबकी लगाने को तैयार 

सरकार आने के बाद हर कोई चाह रहा चुनाव मैदान में, विपिन वानखेड़े दी थी पिछले चुनाव में टक्कर 



उज्जैन. प्रदेश में दो विधानसभा (Assembly) में जल्द ही उपचुनाव का बिगुल बजने वाला है। यह सीट बीजेपी के मनोहर ऊंटवाल (agar) और कांग्रेस (Jaura) के बनवारी लाल शर्मा के निधन के चलते रिक्त हुई। प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में सीट का अंतर काफी कम है। कांग्रेस दोनों सीट जीत कर स्पष्ट बहुमत में आने की कोशिश करेगी। वहीं भाजपा दोनों सीट जीतकर झाबुआ में हुई कार की भरपाई करने की कोशिश करेगी। ऐसे में दोनों पार्टी की तरफ से योग्य दावेदारों पर दांव खेला जाएगा। इसी के चलते आगर विधानसभा में चुनाव में उज्जैन के नेता भी सक्रिय हो गए।


विपिन (vipin wankhede)  की टक्कर का नेता नहीं 
कांग्रेस की तरफ से पिछले चुनाव में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने बेहतर प्रदर्शन किया। करीब 2 हजार से चुनाव में हार मिली। इसके बाद भी विपिन विधानसभा में काफी सक्रिय रहे। अब उपचुनाव में विपिन की टिकट की राह काफी आसान है। उज्जैन से जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया सहित अन्य नेता  भी ताल ठोंक रहे है।


भाजपा में दावेदारों की फौज 
भाजपा से मनोहर ऊंटवाल के बेटे और पत्नी का दावा मजूबत है, लेकिन उज्जैन से पूर्व सांसद चिंतामणी मालवीय की दावेदारी सबसे ज्यादा उभरी है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया के बेटे राजकुमार सहित अन्य नेता भी सक्रिय हो गए।