ऐसी चढ़ी महाकाल की भंग, तीन पहुंच गए....

चोरी भी सक्रिय महाकाल मंदिर 



उज्जैन. महाशिवरात्री के पर्व पर बाबा के भक्तों पर भक्ति के साथ भंग भी सिर चढ़ बोल रही है। हालांकि यह है कि भंग चढऩे के चलते कई लोगों को अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया जा रहा है। ऐसे ही भक्तों में महाराष्ट्र से महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तीन श्रद्धालु शामिल है। बाबा के दिवानों ने प्रसाद बेहिसाब ले लिया। इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 


जसोदाबेन पहुंची महाकाल, जानिए क्या मांगा खास
प्रसाद जांच के लिए टीम सक्रिय 
शिवरात्री के चलते जगह-जगह को फल- फलाहार वितरण करने के लिए लगाए गए। इस स्टाल की गुणवत्ता जांचने के लिए खाद विभाग की टीम ने स्टाल पर से सैंपल के तौर पर फलाहार चख भी रही है और सैंपल जांच भी कर रही है।
मोबाइल चोर भी सक्रिय 
भक्ति के पर्व पर चोर भी सक्रिय है। मंदिर के हर क्षेत्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालु नजर आ रहे है। इसी भीड़ में घुसकर चोर मोबाइल और पर्स चुरा रहे है। चोरी की वारदात के कई आवेदन महाकाल थाने पहुंच चुके है।