पुलिस साइबर सेल ने किया आगह , फर्जी एप से सावधान रहने की दी सलाह
ग्वालियर. डेबिड और क्रेडिट कार्ड (Debit card) की डिटेल जुगाड़ कर ग्राहक को उलझाकर ओटीपी (otp) पूछकर अकाउंट पैसे उड़ाने की असख्य घटनाओं है। इस तरह की धोखाधड़ी के प्रति लोगों को जागरूक किया जाने लगा कि किसी भी तरह लोगों को अपना ओटीपी नहीं बताएं। साथ ही इस तरीके से अब लोग कम फंसते है। ऐसे में ओटीपी और लिंक के जरिए ठगी की घटनाओं की जगह अब ऑनलाइन ठगी (online fraud ) करने वालों ने नया तरीका अपनाया है। इसके तहत वह अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन शेयरिंग (ऑनलाइन लिंक के जरिए) कर लेते है। इसके बाद बिना बताए ओटीपी उन तक पहुंचा जाता है और खाते से पैसे गायब हो जाते है। एसी घटनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए पुलिस की साइबर टीम ने फिर लोगों से अपील की है कि वह फर्जी एप और किसी भी तरह की लिंक को डाउनलोड करने से बचे। जिससे स्क्रीन शेयर होती है।
दोस्त की दुश्मनी का बदला लेने के लिए लड़की का उपयोग
लिंक भेज करते स्कीन शेयर
साइबर क्राइम करने वाले लोगों द्वारा मोबाइल पर एप्लीकेशन (app) भेजा जाता है। जिसे डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। जब आप वह एप्लीकेशन डाउनलोड करते है। तो अपके मोबाइल फोन की स्क्रीन शेयर हो जाती है। इसके बाद वह मोबाइल की जानकारी उड़ा लेते है।
यह है एप
anydesk, quik support, airdroid, teemviewer