अंधेरे में लगी कोठी पर आग, धुआं और राख

कलेक्टर कार्यालय के सबसे ऊपर तल पर देर रात घटना, पांच गाड़ी से पाया काबू 



उज्जैन. कोठी (kothi) पर रात 1.30 बजे आगजनी की घटना हो गई। कोठी के सबसे तल ऊपरी से धुंआ निकलने की घटना के बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पांच दमकल की पांच गाडि़यों ने मेहनत कर आग पर काबू पाया। हालांकि तक तक उक्त भवन के सामान को काफी नुकसान हो गया था। रात को घटना के बाद मौके पर पुलिस तैनात हो गई। सुबह ऑफिस खुलने के बाद ही आग के कारणों के साथ ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकेगा। 




शार्ट सर्किट ही होगा कारण 
कोठी पर वर्तमान में कलेक्टर कार्यालय संचालित है। साथ ही अन्य विभागों के ऑफिस भी है। ऐसे में आग लगने से सबसे ज्यादा नुकसान पुराने रिकॉड को हुआ होगा। इसी के साथ पूरी संभावना है कि कारण शार्ट सर्किट ही निकलेगा और लंबी जांच के बाद कुछ भी नहीं।