बारात की बस ने बालिका को मारी टक्कर


दौलतगंज में हुई घटना, पूजा के लिए फूल लेकर आ रही थी बालिका 


बारात की बस ने बालिका को मारी टक्कर
उज्जैन. दौलतगंज भांग की दुकान के सामने एक साइकल सवार बालिका को बस ने टक्कर मार दी। घटना मंगलवर सुबह  10.30  बजे की है। बलिका पूजा के लिए फूल लेकर लौट रही थी। घटना के बाद लोगों ने बस को घेर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभाला। 


बागी को पद देने के विरोध में कांग्रेसियों की गांधीगिरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बारात की बस दौलतगंज से रेलवे स्टेशन रोड की तरफ आ रही थी। इस दौरान भांग की दुकान के सामने बालिका शबाना बस से टकरा गई और अगले पहिए के सामने सायकल टकराई बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने उपचार शुरू किया। इधर, लोगों ने बस को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने बस में सवार लोगों को सुरक्षित किया और बस को थाने पहुंचाया। पुलिस ने संबंधित के जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी।