उज्जैन. नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में बारात में नाचते-नाचते दो पक्ष में विवाद हो गया। इसके बाद झगड़े में आरोपियों ने दूल्हे की तलवार तक निकाल डाली। मामले में दोनों पक्ष पर क्रॉस प्रकरण दर्ज हुआ है।
नानाखेड़ा पुलिस के अनुसार काला पत्थर क्षेत्र में बारात में विवाद हुआ। इस मामले में विशाल पिता कानीराम की शिकायत पर दो अज्ञात आरोपियों पर मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं कमल पिता परखा की शिकायत पर विशाल और उसके दो साथी पर प्रकरण दर्ज किया। इन तीनों सन्नी और चंद्रभान को पीड डाला।
बारात में झगड़ा, दूल्हे की तलवार से ही हमला