भैरूगढ़ थाना क्षेत्र की घटना : एक-दूसरे पर लगाया आरोप
उज्जैन. एक बकरी के बच्चे की मौत हो जाने वाले दो भाईयों के बीच जमकर विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई और मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने पहले दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश, लेकिन दोनों नहीं माने। फिर इसके बाद पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसान ग्राम बाबूड़ीमजरा रूई निवासी मदन पिता मांगीलाल और शंकर पिता मांगीलाल रहते है। इनके पास बकरी है, जिसके कुछ समय पहले ही बच्चा हुआ था। अकास्मिक कारणों से बच्चे की शुक्रवार को मौत हो गई। इसी बात को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों एक-दूसरे पर बकरे की मौत का आरोप लगा रहे थे।