शाजापुर में नवजात बेटी की मां ने की हत्या
शाजापुर. किसी चीज को पाने की हरसत में मनुष्य जानवर तक बन जाता है। ऐसा ही एक दिल दहलाने वाली घटना मध्यप्रदेश के शाजापुर में सामने आई। इसमें एक मां ने अपनी नवजात बेटी की बेहरमी से हत्या कर दी। मां को बेटा चाहिए था, लेकिन कुदरत को यह मंजूर नहीं था। इसी से दु:खी मां ने बेटी के जीवन को खत्म कर दिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मंजू ने 13 फरवरी को अस्पताल से छुट्टी कराने के बाद घर पहुंची और बच्ची के सीने में हंसिया घोंप दिया था। इसके बाद पेट और गर्दन पर भी वार कर किए। मासूम की चीखें सुनकर पड़ोसी आ गए। इसके बाद ही उसने वार करना बंद किया। परिजन बेटी को जिंदा देख उसे शाजापुर जिला अस्पताल ले गए। शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने नवजात को इंदौर के एमवाय अस्पताल भेज दिया। इसके बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने कई तरह की झूठी कहानी बनाई।
पुलिस की सख्ती से खुली कहानी
घटना के बाद मंजू और उसके पति समेत 4 लोगों उठाया। जब सख्ती से पूछताछ की। तो पूरी घटना खुल कई। बता दे कि 12 फरवरी को बच्ची को जन्म दिया था। ब्लीडिंग होने पर डॉक्टरों ने उसे शाजापुर रैफर कर दिया। 13 फरवरी को अधूरा इलाज कराकर मंजू की छुट्टी करा ली। इसके बाद 13 फरवरी की दोपहर 3.30 बजे वापस अस्पताल आए। इस दौरान नवजात पूरी तरह घायल थी।