बेटी ने कहा वह मुझे मार डालेगे, पिता ने समझाकर घर भेजा और फिर मिली....

पारिवारिक विवाद में विवाहिता ने लगाई फांसी, मौत 


बेटी ने कहा वह मुझे मार डालेगे, पिता ने समझाकर घर भेजा और फिर मिली....
उज्जैन. पारिवारिक विवाद को नजरअंदाज कर अपनी बेटी ससुराल भेजना एक आरक्षक पिता को भारी पड़ गया। युवती के सुसराल जाने के बाद भी उसके पति और परिजनों ने उसे प्रताडि़त किया। इससे परेशान होकर उसने फांसी लगा ली। घटना के  पोस्टमार्टम स्थल पर युवती के परिजनों का धैर्य जबाव दे गया। वह बेटी के शव के पास चीख-चीख कर रो रहे थे। उनके अनुसार बेटी लगातार कह रही थी  कि वह लोग उसे मार डालेगे। दो लाख रूपए की मांग के चलते कुछ दिन पहले भी चाकू दिखाकर धमकाया था। 
परिजनों ने लगाए आरोप 
नागिझीरी थाना पुलिस का कहना है कि नीलम (२६) पति मुकेश फांसी लगाने से विवाहिता की जान गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतिका के परिजनों के द्वारा सुसराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए है। 
वेंटिलेशन से लगाई फांसी 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहित महालक्ष्मी नगर स्थित मकान में अकेली थी। उसने वेंटिलेशन से फांसी लगा ली। परिजन जब घर पहुंचे। तो उन्हे घटना का जानकारी हुई।  परिजन युवती को सीएच अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।