भाजपा विधायक ने सिंधिया को किसकी शरण में जाने के लिए कहा... पढ़े पत्र 


इंदौर. मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीच चल रहे वाकयुद्ध में अब भाजपा भी कूद पड़ी है। भाजपा के इंदौर विधायक रमेश मेंदोला ने सिंधिया को पत्र लिखकर भगवान हनुमान की शरण में आने की सलाह दी है। इसके लिए इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम का आमंत्रण भी भेजा गया है। 



यह लिखा है पत्र में 
इंदौर दो से भाजपा (bjp) विधायक रमेश मेंदोला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। इसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा सिंधिया के प्रति किए गए व्यवहार की आलोचना की है। साथ ही लिखा कि कांग्रेस का वचनपत्र याद दिलाने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सार्वजनिक तौर पर आपके साथ जो व्यवहार किया वो दुखद और पीड़ादायी है। उससे आपकी पीड़ा की अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने सिंधिया को इंदौर में भगवान हनुमान की अष्टधातु से निर्मित विराट प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुरू हुए समारोह में आमंत्रित भी किया है। उन्होंने लिखा है कि यह आमंत्रण पत्र शुभ भाव से प्रेरित है और इसमें राजनीति या कोई और अर्थ मत निकालिएगा।