पुलिस ने धरना स्थल पर बढ़ाई सुरक्षा, ऊंचे भवनों से जवान रख रहे नजर
उज्जैन. सीएए और एनआरसी कानून के विरोध में दिल्ली में हिंसा होने के बाद उज्जैन के बेगमबाग में पुलिस ने अलर्ट कर दिया है। पुलिस की टीम बेगमबाग पहुंच गई है। धरना स्थल की निगरानी शुरू कर दी गई। क्षेत्र में नजर बनाए रखने के लिए ऊंचे भवनों पर जवानों को तैनात किया गया है। बता दे कि शाहीनबाग दिल्ली की तर्ज पर उज्जैन के बेगमबाग में भी एक माह से अधिक समय से धरना प्रदर्शन चल रहा है। यहां प्रतिदिन शाम होते ही मुस्लिम समाज की महिला और बुजुर्ग काफी संख्या में जुटने लगते है और कानून के खिलाफ भाषणबाजी होती है।
विद्युत सलाहकार समिति के गठन से कांग्रेस में फैला विरोध का करंट
महाकाल क्षेत्र में बढ़ चुका है तनाव
बेगमबाग में सड़क पर धरना दिए जाने का भाजपा व अन्य समाज विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि इससे महाकाल मंदिर जाने वाले भक्तों को परेशानी होती है। इसे लेकर सर्व समाज व भाजपा के कई प्रदर्शन हो चुके है। इस दौरान भड़काऊ भाषण देने के चलते युवा मोर्चा महामंत्री योगेश सांगते पर रासुका की कारवाई तक हो चुकी है। इसी के चलते पुलिस दिल्ली हिंसा के बाद बेगमबाग में अलर्ट पर हो गई।