दोस्त की दुश्मनी का बदला लेने के लिए लड़की का उपयोग

मायापुरी में दुकान संचालक को फंसाने की कोशिश की, सबूत के लिए बना रहा था वीडियो 



उज्जैन. छोटी मायापुरी स्थित एक किराने की दुकान वाले को फंसाने के लिए एक बदमाश ने गजब कारनाम किया। उसने दुकानदार के ऊपर मिर्ची फेंक दी। जब वह खुद को संभालने लगा। तो तत्काल एक लड़की उससे लिपट गई। जिसका वीडियो वह खुद बनाने लगा,लेकिन दुकानदार के शोर मचाने से आसपास के लोग जुट गए और लड़की और उसके साथी को पकड़ लिया। घटना के बाद चिमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को उठाकर ले गई। 


कुलपति की एसटीएफ को शिकायत, मनमाने ठेके बांटे
चिमनगंजमंडी पुलिस के अनुसार छोटी मायापुरी में रमेश पिता शंकरलाल किराने की दुकान चलाता है। उसका पैसे के विवाद में सावन नामक युवक से कानूनी प्रकरण हुआ। इसमें सावन जेल में बंद हो गया। सावन का दोस्त बंटी लगातार रमेश पर समझौता करने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन जब बात नहीं बनी। तो मंगलवार को रमेश की दुकान पर पहुंचा। रमेश अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर लौटा। तो उसने रमेश पर मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसी बीच एक लड़की जो बंटी के साथ आई थी वह रमेश से लिपट गई। इसका वीडियो बंटी ने बनाना शुरू कर दिया। हालांकि आसपास के लोगों के पहुंचने से उसका प्लान सफल नहीं हुआ।