माधव साइंस कॉलेज के वार्षिक उत्सव में प्रशासनिक अधिकारियों का निमंत्रण
उज्जैन. शहर के प्रमुख माधव साइंस कॉलेज के वार्षिक उत्सव में अतिथियों के चयन में एबीवीपी और एनएसयूआई के नेताओं के बीच जारी टकराव का समाधान हो गया है। कॉलेज प्रबंधन ने अब निर्णय लिया है कि वह किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को मुख्य अतिथि के तौर पर आंमत्रित नहीं करेंगे। इसी के साथ अतिथि के तौर पर संभागायुक्त, आईजी और एसपी-कलेक्टर को आंमत्रण भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद शुभारंभ और समापन के अतिथि तय होंगे।
जमकर चल रही विद्यार्थियों में खींचतान
माधव साइंस कॉलेज पूर्व में एनएसयूआई का गढ़ रहा है, लेकि प्रदेश की सत्ता में 15 साल से काबिज भाजपा के चलते एबीवीपी ने माधव साइंस की छात्र राजनीति पर कब्जा जमाया, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद एनएसयूआई जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ी। इस वर्चस्व की लड़ाई के चलते आए दिन कैम्पस में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है और छात्रों में आपसी विवाद हो रहे है।