गायब हुआ असम का एनआरसी डाटा ?

नहीं खुल रही बेवसाइट, तकनीकी त्रुटी बता रहे अधिकारी 


नई दिल्ली - देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर विवाद बना हुआ है। देशभर में धरना प्रदर्शन जारी है, लेकिन इसी बीच एक नई खबर आई। इससे चर्चाओं के बाजार को और गर्म किया है। दरअसल, असम में एनआरसी के डाटा बेवसाइट से गायब हो गया है। हालांकि अधिकारी इसे तकनीकी त्रुटी बता रहे है और जल्द ही बेवसाइट खुलने की बात कर रहे है। उनके अनुसार बेवसाइट पर काम चला रहा है। इसलिए इसे ऑफलाइन किया गया है। 
जानकारी के अनुसार असम में हुई एनआरसी का डाटा बीते दिनों गृह मंत्रालय की ओर से http://www.nrcassam.nic.in  पर अपलोड कर दिया गया था। जिसमें पूरी लिस्ट  थी। लेकिन अचानक यहां से डाटा हट गया और वेबसाइट नहीं खुल रही थी। डाटा गायब होने के बाद कई तरह की अटकले और कयास शुरू हो गए। इसी बीच इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने सफाई दी हैं। जिसमें कहा है कि डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है, कुछ टेक्निकल दिक्कत की वजह से यह दिख नहीं रहा हैं। साथ ही विश्वास दिलाया गया है कि इस टेक्निकल दिक्कत को जल्द सुधार लिया जाएगा।