सरकार व प्रशासन की तरफ से स्पष्ट नहीं
दिल्ली. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही शाहीन बाग {shaheen bagh} प्रदर्शनकारियों व सरकार के बीच चर्चा होने का बाजार गर्म हो गया। अनाधिकृत रूप से खबरे बाहर आने लगी कि गृह मंत्री अमित शाह {amit shah} से इनकी मुलाकात होगी। ऐसी ही चर्चा रविवार को लेकर है कि आज आज मुलाकात हो सकती है, गृह मंत्री और प्रदर्शनकारियों के बीच बैठक को लेकर अबतक स्थिति साफ नहीं हो पाई है और इसपर असमंजस बरकरार है। सरकार व प्रशासन किसी की तरफ से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।
पुलिस ने मांगी मिलने वालों की जानकारी
दिल्ली पुलिस की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि हमने प्रदर्शनकारियों से पूछा है कि वे अपने प्रतिनिधिमंडल के उन लोगों के बारे में हमें जानकारी मुहैया कराए, जो गृह मंत्री से मिलना चाहते हैं। इसी के आधार पर हम एक बैठक की योजना बना सकें। लेकिन उन्होंने कहा कि वे सभी जाना चाहते हैं। इसके बाद पुलिस ने इनकार कर दिया।