हक के बदले मैनेजर ने मांगी अस्मत, अब दे रहा एफआईआर की धमकी

तिरूपति कंस्ट्रशन के मैनेजर पर लगे गंभीर आरोप, आवेदन के बाद अब बयान के लिए बुलाया 



उज्जैन. शहर में हक के बदले जबरिया अस्मत मांगने का मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसे ही एक घटना का नया आवेदन महिला थाने पहुंचा। इसमें तिरूपति कंस्ट्रशन के मैनेजर पर कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारी में गंभीर आरोप लगाए है। महिला कर्मचारी का कहना है कि वह वेतन मांगने के लिए जाती है। तो मैनेजर उसे रात में अकेल में आने के लिए कहता है। जब वह विरोध करती है। तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। इधर, जब विक्रम दर्शन ने आरोपों पर कंपनी के मैनेजर रविंद्र नायर से चर्चा की। तो उनका कहना था कि उनके एडवोकेट ने एफआईआर दर्ज करवा दी है। इसी के साथ उन्होंने फोन काट दिया। पूरा पक्ष जानने के लिए फिर से सम्पर्क किया, लेकिन उन्होंने चर्चा नहीं की। वहीं कंपनी के मालिक महेश परियानी से  मामले सम्पर्क करने की कोशिश की,लेकिन वह व्यस्त रहे। 
थाने में नहीं सुनी फरियाद
महिला अपनी शिकायत लेकर बुधवार को थाने पहुंची। यहां पर उसकी बात को गंभीरता से नहीं सुना गया। उसे जीवाजीगंज थाने की सलाह दी गई, बाद में पुलिस ने महिला का शिकायती आवेदन स्वीकार लिया। महिला थाना पुलिस के जिम्मेदारों कहना है कि शुक्रवार को महिला को बयान के लिए बुलाया हैं। जांच के बाद ही कायमी की जाएगी।