मिलकर नशा कर रहे थे तीन दोस्त, विवाद होने पर दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी से हुआ खुलासा
उज्जैन. नानाखेड़ा चौराहे पर तीन दोस्तों ने मिलकर नशा किया। इसके बाद १० रूपए को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसमें से दो लोगों ने एकजुट होकर एक साथी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चाणक्यपुरी निवासी गणेश पिता कमलेश गुृप्ता अपने दोस्त शुभम और सूरज यादव के साथ मिलकर नशा कर रहे थे। नानाखेड़ा भांगघोटे के पास के दोनों ने गणेश से १० रूपए मांगे। पैसे नहीं देने से विवाद शुरू हुआ। इसके बाद दोनों ने मिलकर गणेश के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। आग के लपटों से घिरा गणेश सड़क पर भागा। लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक गणेश की हालत नाजुक है।
विद्युत सलाहकार समिति के गठन से कांग्रेस में फैला विरोध का करंट
सीसीटीवी से घटना का खुलासा
घटना के बाद पुलिस गणेश का बयान दर्ज करने के लिए पहुंची। गणेश ने घटना को छिपाया, लेकिन पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। तो पूरी कहानी सीसीटीवी ने खोल दी। पुलिस ने इसी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।