प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी, भाजपा नेता भी रहे सक्रिय
उज्जैन. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन महाकाल पहुंची। उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और आर्शीवाद मांगा। इस दौरान भाजपा के कई नेता सक्रिय रहे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान कुछ विवाद की स्थिति भी बनी।
प्रभारी मंत्री ने किए दर्शन
प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस गर्भगृह में रहे।
आम भक्त की एक किलोमीटर की लाइन
बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। मंदिर के बाद करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन है। मंदिर के अंदर भी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए काफी लंबी लाइन घुमा कर बना रखी है।