ज्योतिरादित्य की धमकी पर कमलनाथ का दो टूक जबाव 

अतिथि विद्वानों के समर्थन में सड़क पर उतरने की बात 



दिल्ली. कांग्रेस पार्टी की दिल्ली में आयोजित समन्वय बैठक के बाद ही बड़ा विवाद हो गया। इसमें पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ आमने-सामने हो गए। दरअसल, मध्यप्रदेश में स्कूल के अतिथि शिक्षक और कॉलेज के अतिथि विद्वान अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन लोगों के समर्थन में बयान दिया था कि अगर सरकार ने वादों के पूरा नहीं किया। तो वह सड़क पर उतरेंगे। इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीति गहरा गई। 
कमलनाथ ने कहा... वह उतर सकते है 
बैठक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा की। इस  दौरान उन्होंने कहा कि संगठन के पुर्नगठन और पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई है। उन्होंने संगठन और सत्ता के समन्वय की बात  पर कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष वह खुद ही है। ऐसे में समन्वय की दिक्कत कहा है। इसके बाद पत्रकारों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने वाले बयान पर प्रतिक्रिया पूछी। तो उन्होंने दो टूब जबाव दिया कि वह सड़क पर उतर सकते है। इसके बाद वह सीधे चले गए।