कांग्रेस मंत्री बोले... मैं तो हो गया पूरी तरह से असफल 

सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का झलका दर्ज, प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की 



भिण्ड. मध्यप्रदेश कांग्रेस में वर्चस्व को लेकर कमलनाथ, सिंधिया और दिग्विजय सिंह लगातार बयानबाजी के तीर चला रहे है  और एक-दूसरे को निशाने पर ले रहे है, लेकिन सरकार के मंत्री के बीच समन्वय के अभाव के चलते भी विवाद की स्थिति बन रही है। कुछ ऐसा ही भिण्ड के आलमपुर में सोमवार को हुआ। जब प्रदेश सरकार में अच्छी पैठ रखने वाले सहाकरिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने खुद को असफल बता डाला। 
प्राचार्य की कार्यशैली से नाराज
मंत्री गोविंद सिंह आहलमपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीआर पवैया से नाराज है। सोमवार को कॉलेज में  6.5 करोड़ रुपए की लागत से बने भवन का लोकार्पण करने करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी पहुंचे। यहां मंच से डॉ. सिंह का दर्द झलक गया। उन्होंने कहा कि प्राचार्य के विरुद्ध मैंने कई बार विधानसभा और उच्च शिक्षा विभाग को लिखा, लेकिन इनकी भाजपा में बहुत अच्छी पेठ है, इसलिए कभी कार्रवाई नहीं हुई। डॉ. सिंह ने मंत्री जीतू पटवारी को संबोधित करते हुए यहां तक कहा कि मैं इन्हें (प्राचार्य पवैया को) सुधारने में पूरी तरह असफल हो चुका हूं। अब तो आपसे ही अनुरोध है कि यदि आप सुधार सकते हैं तो सुधार दें। पिछले दिनों मैंने इस महाविद्यालय के निरीक्षण का कार्यक्रम रखा। मैं क्षेत्रीय विधायक होने के नाते प्रदेश का मंत्री भी हूं। एक दिन पहले सूचना भेज दी। इसके बावजूद इन्होंने मेरी उपेक्षा की। कॉलेज में 1233 छात्र छात्राएं है लेकिन आते मात्र 20-25 हैं। ग्वालियर से प्रोफेसर अप-डाउन करते हैं।