अतिथि विद्वानों की नियुक्ति में धांधली हुई थी, मामला भोज विवि का
भोपाल. मध्यप्रदेश भोजमुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति जयंत सोनवलकर के खिलाफ एनएसयूआई मोर्चा खोलती जा रही है। एनएसयूआई के द्वारा पूर्व में विवि में जारी प्रशासनिक अनियमिताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया और धारा ५२ लगाने की मांग की। इसके बाद विवि की अनियमिताओं की शिकायत एसटीएफ और लोकायुक्त को की। इसमें अकादमिक, प्रशासनिक, आर्थिक व अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के साथ ठेके देने के नाम पर हुई धांधली शामिल है। शिकायत के अनुसार कुलपति द्वारा ३२ अतिथि विद्वानों की नियम विरुद्ध नियुक्ति कर दी। शिकायत के अनुसार आवेदकों को दो दिन पूर्व फोन पर सूचना दी और साक्षात्कार कर दिए। साथ ही आनन-फानन में सभी की तत्काल ज्वाइनिंग करवा दली गई।
भोज में लगातार विवाद
भोजमुक्त विश्वविद्यालय में लगातार आर्थिक अनियमिताओं के साथ धांधली का क्रम जारी है। बता दे कि पूर्व दो कुलपति भी इन्हीं आरोपों के चलते अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।