जांच के बाद पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, मोबाइल से भेजता था अश्लील मैसेज
उज्जैन. जीवाजीगंज थाना क्षेत्र ज्ञानटेकरी भैरूगढ़ में एक नाबालिग लड़की के साथ छेडख़ानी और अश्लील वीडियो, फोटो बनाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें आरोपी लगातार नाबालिग पर शादी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। परेशान होकर नाबालिग की मां ने थाने में आवेदन दिया। इस आवेदन की जांच कर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञान टेकरी निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग का बुरी नियत से अश्लील वीडियो और फोटो बनाया। इस दौरान मोबाइल फोन के दो नंबर से मेसेज भेजकर शादी के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस ने जांच की। इसके उपरांत दोनों मोबाइल नंबर और आरोपी समीर पठान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
महिला के मकान में चलता था गलत काम, एक महिला के साथ तीन पुरूष मिलें
पांच माह से चल रहा था मामला
यह घटना 22 नवंबर 2019 की है। इसके बाद ही मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन आरोपी लगातार नाबालिग को परेशान कर रहा था। इसके बाद मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने पहले प्रकरण पर आवेदन दिया। इसके बाद जांच पर कायमी हुई। अब आरोपी की तलाश की जा रही है।