जल्द जारी होगा नियुक्ति पत्र, विधायक महेश परमार है अध्यक्ष
उज्जैन. शहर में शिक्षा व राजनीति के प्रमुख केंद्र शासकीय माधव कला व वाणिज्य महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सदस्यों के नाम लगभग तय हो चुके है। उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के तौर तराना विधायक महेश परमार को मनोनित किया था। इसके बाद से समिति सदस्यों के नाम के लिए भी राजनीति शुरू हो गई।
इन्हें मिला मौका
प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति सदस्यों के तौर पर अरूण वर्मा, विवेक गुप्ता, सोनू शर्मा, आशीष ठाकुर, अमित चोपड़ा, विकास कपूर, सुरेश गेहलोत के नाम शामिल है।
प्रक्रिया में समिति का गठन
महाविद्यालय के प्राचार्य मंसून खान का कहना है कि वह तीन दिन से अवकाश पर है। समिति अध्यक्ष के द्वारा सदस्यों के नाम कार्यालय को दिए गए। इसके अनुसार प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जल्द ही समिति का गठन कर दिया जाएगा।
महिला के मकान में चलता था गलत काम, एक महिला के साथ तीन पुरूष मिलें
पुरानों को मिला मौका
महाविद्यालय की समिति सदस्यों के तौर पर अधिकांश पुराने नामों को ही मौका मिला है। एनएसयूआई व युकां के राजनीति में सक्रिय नए नामों को मौका नहीं मिला है।