प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंड़ी, सोमवार को पहुंचेगी उज्जैन
इंदौर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बनारस से काशी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झड़ी दिखाई। यह देश की तीसरी निजी ट्रेन है, जो तीन ज्योर्तिलिंग को जोड़ेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से तृतीय श्रेणी एसी कोच की रहेगी। हालांकि अन्य ट्रेन की तुलना इसके रैंक में काफी सुविधा है। साथ ही किराए में भी ७०० रूपए का अंतर है। सामान्य ट्रेन में इंदौर से काशी का किराया 1400 रूपए है। तो महाकाल एक्सप्रेस 2100 रहेगा।
ऐसी है काशी-महाकाल एक्सप्रेस
आईआरसीटीसी के मुताबिक यह सुपरफास्ट एयरकंडीशंड (वातानुकूलित) ट्रेन होगी है। आप इस ट्रेन में टूर पैकेज भी बुक करा सकेंगे. काशी-महाकाल एक्सप्रेस में शाकहारी भोजन मिलेगा। वहीं यात्रियों को इस ट्रेन में भक्ति गीत सुनाई देंगे. इस ट्रेन के हर कोच में दो प्राइवेट गार्ड होंगे। पूरी ट्रेन में सिर्फ एसी कैटगरी की श्रेणियां ही होंगी और स्लीपर बर्थ होंगे। ट्रेन की यात्रा ओवर नाइट की होगी.
'काशी-महाकाल एक्सप्रेसÓ की टाइमिंग
रेलवे के अनुसार मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2.45 बजे ट्रेन नंबर 82401, 'काशी-महाकाल एक्सप्रेसÓ वाराणसी से चलकर शाम 07.05 बजे लखनऊ आएगी। कानपुर, बीना, भोपाल, उज्जैन होते हुए अगले दिन सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन रविवार को चलेगी, लेकिन समय २.४५ की जगह ३.१५ रहेगा। इंदौर से बुधवार और शुक्रंवार सुबह 10.55 बजे 'काशी-महाकाल एक्सप्रेसÓ डाउन ट्रेन नंबर 82402 चलेगी। जो रात 1१.40 बजे कानपुर, 1.20 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 6 बजे वाराणसी पहुंचेगी.