थाने में दर्ज हुआ प्रकरण
उज्जैन. मोबाइल की लत अब रिश्तों को पूरी तरह से खत्म करती जा रही है। मोबाइल को लेकर कहासुनी और संबंध खत्म करने जैसी बात तो सामने आती रहती है, लेकिन ताजा घटना में एक पिता को मोबाइल चलाने से रोका भारी पड़ गया। जब उसके ही बेटे ने उस पर हमला कर दिया। घायल पिता को अस्पताल में उपचार के लिए भेजना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने अनुसार आगर रोड स्थित राजपूत कॉलोनी निवासी बंसत पिता विजय सिंह बैस के निवास में शुक्रवार को मोबाइल को लेकर शुरू हुए आपसी विवाद में नौबत मारपीट तक पहुंच गई और बंसत को उसके अपनों ने ही लहुलुहान कर दिया। बसंत की शिकायत पर चिमनगंज थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है।
मोबाइल चलाने से रोका, तो पिता कर डाला बुरा हाल