प्रोफेसर पर प्रताडऩा का आरोप  लगाने वाली महिलाए विवि से लापता !

घटना के बाद से ही स्टाफ कक्षाओं से नदारत, क्लास और विभाग पड़ा है सूना


 
उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक उमेश सिंह और चार महिला अतिथि विद्वानों के बीच ५ फरवरी को विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद महिलाओं ने उमेश सिंह पर प्रताडऩा के आरोप लगाए और महिला थाने में शिकायत की। इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ, लेकिन अब जानकारी सामने आई कि आरोप लगाने वाली चार अतिथि विद्वान सहित अन्य शिक्षकों ने विवि जाना बंद कर दिया। शिक्षकों के कक्षाओं में नहीं आने के चलते विद्यार्थी भी नहीं आ रहे है और विभाग में पूरी तरह से अंधेरा पसरा हुआ है। 
कल तीन और आज एक शिक्षक पहुंची
इंजीनियरिंग संस्थान में मंगलवार को तीन शिक्षक विद्यार्थियों की क्लास लेने के लिए पहुंचे। बुधवार को यह संख्या घट कर एक ही एक ही रह गई। बता दे कि विभाग में करीब २४ अतिथि विद्वान है। इन्हीं मे से चार महिला अतिथि विद्वानों ने आरोप लगाए थे। इस विवाद में कांग्रेस नेता रवि शुक्ला भी कूद पड़े थे। महिलाओं ने थाने से लेकर कार्यपरिषद सदस्यों तक दौड़ लगाई थी। 


यूनिवर्सिटी को 14 शिक्षकों की जरूरत, 24 को काम पर
अंधेरा पसरा पड़ा विभाग 
बुधवार को जब विभाग में जाकर देखा। तो स्टाफ कक्ष में तीन कर्मचारी बैठे हुए थे। मुख्य द्वार के पास ही एक कर्मचारी और क्लास लेकर लौटी शिक्षका बैठी हुई थी। विभाग के  बाहर चार से पांच कर्मचारी धूप खा रहे थे। बताया जा रहा है कि निदेशक उमेश सिंह भी उक्त दिन से विभाग नहीं पहुंचे। वह उक्त घटना के बाद से मानसिक रूप से परेशान है। 


अब कॉलेज में भी लगेगी मम्मी-पापा की क्लास
इनका कहना है। 
विभाग के संबंध में जानकारी लेते है। 
डीके बग्गा, कुलसचिव।