पुलवामा हमले पर किया था राहुल ने ट्वीट
मंदसौर. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के विवादित बयानों का दौर दिल्ली चुनाव के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सांसद गिरिराज सिंह के एक बयान पर संगठन में भी काफी नाराजगी जाहिर की। यह मामला शांत होता। इससे पहले मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता ने बिगड़े बोल सामने आ गए।
उन्होंने राहुल गांधी {rahul gandhi} को विदेशी कन्या से जन्मा बताकर देश के लिए बड़ी चूक बताया। उन्होंने कहा कि नीति ही नहीं कहती है कि विदेशी कन्या की कोख से उत्पन्न बच्चा भारत के राजकाज में हस्तक्षेप करे। इसका दुष्परिणाम देश देख रहा है। बता दे कि पलटवार पुलवामा (pulwama) आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर किया। राहुल ने केंद्र की भाजपा सरकार से सवाल किए कि हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ?, हमले में जांच का परिणाम क्या है?, भाजपा सरकार में से किसने अभी तक हमले की अनुमति देने वाली सुरक्षा चूक को जवाबदेह ठहराया है? राहुल के इन सवालों पर सांसद गुप्ता ने यह विवादास्पद बयान दे दिया