महाराज सड़क पर उतरे... तो पूरी कांग्रेस होगी साथ
भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस में खीचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच बयानबाजी जारी थी। इसे लेकर कांग्रेस हाईकमान डैमेज कंट्रोल में लगा हुआ है, लेकिन इसी बीच कमलनाथ सरकार में मंत्री इमरती देवी का बयान आ गया है। उनका कहना है कि महाराज (सिंधिया) सड़क पर उतरेगे। तो पूरी कांग्रेस साथ में उतरेगी। उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और खुद कमलनाथ भी उनके साथ है।
कांग्रेस में जारी बयान बाजी का दौर
प्रदेश के कॉलेजों के अतिथि विद्वान प्रदर्शन कर रहे है। अपने दौरे के दौरान सिंधिया अतिथि विद्वानों के समर्थन में आ गए और कहा कि पार्टी अपने वचन पत्र को पूरा नहीं करेगी। तो वह सड़क पर उतरेगे। इसके बाद समन्वय समिति की बैठक में तनातनी हुई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया को सड़क पर उतरने के लिए कह डाला। इसके बाद अन्य मंत्री ने बयान बाजी शुरू कर दी।