दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। पहले दिन वह गुजरात के अहमदाबाद शहर आएंगे। यहां वह करीब तीन घंटे रहेंगे। उनकी इस यात्रा पर गुजरात प्रशासन को 100 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस हाई प्रोफाइल दौरे पर गुजरात सरकार के कम से कम 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस हिसाब से एक मिनट में करीब 55 लाख रुपये। ट्रंप के अहमदाबाद दौरे की तैयारियों में जुटे शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने साफ कह दिया है कि स्वागत में बजट कहीं से भी आड़े नहीं आना चाहिए।
यह है यात्रा का खर्च
- 80 करोड़ ट्रंप के रूट की सड़कों का निर्माण
- 12-15 करोड़ रुपये सुरक्षा व्यवस्था
- 7-10 करोड़ रुपये मोटेरा स्टेडियम में आने वाले करीब एक लाख मेहमानों के खाने-पीने
- 6 करोड़ रुपये शहर को सुंदर बनाने के लिए
- 4 करोड़ रुपये सांस्कृतिक कार्यक्रम पर खर्च