उज्जैन के नेता भी खुले तौर पर कर रहे भारत बंद का ऐलान, यह है तैयारी

प्रशासन बेखबर... सड़कों पर उतरने की अपील की जा रही है 
उज्जैन. संविधान और आरक्षण से छेडख़ानी, सीएए-एनआरसी कानून के विरोध में रविवार को भारत बंद का ऐलान किया गया है। दलित वर्ग व उससे जुड़े संगठनों की तरफ से सोशल मीडिया पर भारत बंद की अपील की गई। साथ ही सड़कों पर प्रदर्शन की बात कहीं जा रही है। उज्जैन में भी बंद बुलाया गया है। भीम आर्मी व अंबेडकर छात्र संगठन की तरफ से लोगों को टॉवर चौक पर एकत्रित होने की अपील की जा रही है। हालांकि बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से बेखबर है। सोशल मीडिया की अपील को अधिकृत न मानते हुए प्रशासन ने विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है। उज्जैन शहर में ऐसे प्रदर्शनों के दौरान अधिकांश शांति रहती है। 
टावर चौक पर जुटने की अपील 
उज्जैन शहर से जुड़े संगठन के लोगों  ने सोशल मीडिया पर लोगों से टावर चौक पर दोपहर 11 बजे जुटने की अपील की है। तेजी से वायरल होते संदेशों के बाद पुलिस भी जानकारी जुटाने में लगी है। किन-किन स्थानों पर प्रदर्शन हो सकते है। दरअसल, पुलिस के पास भी पूर्ण रूप से अधिकृत सूचना बंद कार्यक्रमों की नहीं है।