उज्जैन से बरेली जा रहा सात क्विटल टोस्ट...रास्ते से गायब 

छोटा हाथी ट्रांसपोर्ट से करवाया था बुक, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण


 
उज्जैन. शहर का टोस्ट देशभर में प्रख्यात है और अन्य शहरों में इसकी काफी मांग है। इसी प्रसिद्धी के चलते पर टोस की ठगी भी होने लगी है। ऐसे ही एक मामले का प्रकरण सोमवार को जीवाजीगंज थाने में दर्ज हुआ। जिसमें करीब सात क्ंिवटल टोस्ट गायब होने की बात है। 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. अकरम पिता शेर मोहम्मद निवासी की जूना सोनवारिया की बिलोटीपुरा में टोस्ट की दुकान है। उन्होंने रायबरेली एक व्यापारी को २१ फरवरी को सात क्विटल टोस्ट जयपुर गोल्डन के सामने स्थित छोटा हाथी ट्रांसपोर्ट से बुक किया। इसी दिन आयशर क्रमांक यूपी २२ एटी ५०४१ से भेजा। २४ तारीख को अकरम को जानकारी मिली कि माल नहीं पहुंचा है। इसके बाद उसने ट्रांसपोर्टर से सम्पर्क किया। तो ड्रायवर मामले को घुमाने लगा। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। 
पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण 
जीवाजीगंज पुलिस ने मामले की जांच कर ट्रांसपोर्ट मालिक अब्दुल शाबिर, चालक गुलाम शाबिर, वाहन मालिक अवनेश शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर, ट्रांसपोर्टर की तरफ से व्यापारी से समझौता के प्रयास भी किए है।