माधव कॉलेज में आज शुरू हुआ दो दिवसीय कार्यक्रम, हंगामे के बाद फिर शुरू हुआ कार्यक्रम
उज्जैन. देवास गेट स्थित माधव कला व वाणिज्य महाविद्यालय में शुक्रवार को एक बार फिर एनएसूयआई कार्यकर्ताओं और कॉलेज प्रबंधन बीच टकराव हो गया। कॉलेज में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया जा रहा था। इसी बीच एनएसयूआई के नेताओं ने कार्यक्रम की सूचना नहीं मिलने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभी कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और कब्जा कर लिया। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस पुलिस पहुंची। स्थिति को संभाला। इधर, प्रभारी प्राचार्य व अन्य लोगों ने प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई नेताओं को समझाया और फिर कार्यक्रम शुरू हुआ।
सत्ता के बदलते ही कैम्पसों का माहौल भी बदलने लगा है। लगातार एनएसयूआई के पदाधिकारी छोटी-छोटी बातों को लेकर उग्र हो रहे है और इसका असर अकादमिक कार्यक्रमों पर पड़ रहा। दूसरी तरफ इन गतिविधियों से आम छात्रों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। कुछ ऐसा ही शुक्रवार को माधव कॉलेज में वाषिकोत्सव के दौरान हुआ। जब कार्यक्रम की शुरूआत हो रही थी। विद्यार्थी प्रस्तुति के लिए उत्सक थे और मंच सज चुका था, लेकिन इसी बीच एनएसयूआई के नेताओं ने प्रभाव दिखाने के लिए मंच पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। कार्यक्रम की सूचना नहीं दिए जाने की बात पर बहिष्कार किए जाने की धमकी और कार्यक्रम को बंद करवा दिया।