अब दरबार और गुड्डू समर्थक भी हुए सक्रिय, सज्जन को उलझा दिया
सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही पोस्ट
उज्जैन. विधानसभा चुनाव में दक्षिण क्षेत्र से बागी होकर चुनाव लडऩे वाले जयसिंह दरबार को जिलास्तरीय विद्युत सलाहकर समिति सदस्य बनाया गया। इस फैसले का कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता विरोध कर रहे है। यह प्रदर्शन सड़क और पार्टी फोरम के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से जारी है। जहां अब पूर्व कांग्रेसी गुड्डू की एंट्री हो गई। गुड्डू समर्थक अब उसकी तारीफ में पुल बांध रहे है और तरह-तरह की पोस्ट कर रहे है। साथ ही उसे पार्टी में वापस लाने की पहल उठा रहे है।
विद्युत सलाहकार समिति के गठन से कांग्रेस में फैला विरोध का करंट
दरबार आ गए खुलकर
लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच जय सिंह दरबार भी खुलकर मैदान में आ गए है। उन्होंने अपना पक्षा रखा। उनका कहना है कि वह वरिष्ठ नेताओं से मिलकर इस्तीफा दे देंगे। उन्हें पद की लालसा नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें पद मिलने से कमल कांग्रेसियों को परेशानी हुई है।
सत्ता के साथ तीन गुट का प्रभाव रहेगा युकां चुनाव में
सज्जन को उलझा दिया
उज्जैन में वर्तमान में प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा के अलावा जो गुट सक्रिय है। वह सभी मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़े हुए है। ऐसे में आपसी खींचतान होना लाजमी है। दरबार की नियुक्ति सीधे तौर पर सज्जन वर्मा की अनुशंसा पर हुई है। उन्होंने इसे पूरी तरह से सही भी बताया है, लेकिन पार्टी और आम कार्यकर्ता में नियुक्ति को लेकर विरोध है। सज्जन वर्मा गुट से जुड़े लोग ही खुलकर विरोध कर रहे है। साथ ही प्रदेश नेतृत्व भी विवाद को टालने की बात कह रहा है।