व्यापारिक धोखाधड़ी : कैसे 12 साल पुराना गीजर नया कर बेचा

दुकानदार भी कर रहे खुलेआम धांधली और धमकी, कंपनी ने मानी अपनी गलती 
उज्जैन. ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना के बाद उज्जैन में एक दुकानदार द्वारा ग्राहक के साथ सनसनीखेज व्यापारिक धांधली की घटना सामने आई। दुकानदार ने ग्राहक को 12 साल पुराना गीजर नया कर बेच दिया। जब उस गीजर में आगजनी की घटना हुई। तो ग्राहक ने दुकानदार से शिकायत की। वह उलझने लगा। इसके बाद मामला कंपनी के पास पहुंचा। कंपनी के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। तो खुलासा हुआ कि गीजर 12 साल पुराना है। 



फ्रीगंज की शिबोम वल्र्ड ने की धांधली 
नानाखेड़ा निवासी अरविंदर सिंह ने फ्रीगंज टॉवर अंबेडकर मूर्ति के पीछे  स्थित शिबोम वल्र्ड  से रेकोल्ड कंपनी का 2 साल की गारंटी वाला गीजर खरीदा था, जो कि 1 वर्ष में ही खराब हो गया। कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की। कंपनी का तकनीशियन आया। उसने गीजर की जांच करके बताया कि इस पर जो कोड लगा है। उसके अनुसार  यह  गीजर  12 साल पुराना है। अत: इस पर कोई गारंटी देना संभव नहीं है। 


जानिए...क्यों दोस्त पर ही पेट्रोल छिड़क लगा दी
चोरी और फिर धमकी 
ठगी का शिकार होने के बाद ग्राहक ने शिबोम वल्र्ड के संचालक मोहम्मद हुसैन मर्चेंट से उसकी दुकान पर जाकर की और आग्रह किया की मुझे यह गीजर बदल कर दिया जाए। तो उसने ग्राहक से दुव्र्यवहार किया गया व संचालक के पुत्र गुलरेज हुसैन ने धमकाते हुए कहा की तुमसे जो करते बने कर लेना हम गीजर बदलकर नहीं देंगे। कंपनी ने शिकायत नहीं करने की बात पर गीजर बदलकर दे दिया।