महाकाल थाना पुलिस कर रही थी भुखी माता पर चेंकिग, धरा गए बदमाश
उज्जैन. शहर की पुलिस के हत्थे एक ऐसी गैंग चढ़ी है, जो लाखों रूपए की कीमती बाइक को चोरी कर 20 से 30 हजार रूपए में बेच देती थी। दरअसल, महाकाल थाना क्षेत्र भूखी माता मंदिर के पास रविवार रात पुलिस की चैंकिग चल रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। जब उससे वाहन की कागजात मांगे। तो वह सहम गए। पुलिस ने युवकों को थाने ले आई। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने वाहन चोरी का होने की बात कबूल ली। इसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने छह वाहन जब्त किए। पुलिस उन लोगों तक भी पहुंची। जिन्होंने वाहन खरीदे थे।
उज्जैन पुलिस पर भारी पड़े...मजीद,सोहेल,मोईन
महाकाल थाना पुलिस के अनुसार रविवार शाम भूखी माता चौराहे पर वाहन चैकिंग में लगे थे। उसी दौरान सामने से बुलेट पर सवार होकर दो युवक आते दिखाई दिये। उन्हें रोककर पूछताछ की जिसमें उन्होंने अपना नाम पराग उर्फ पलाश पिता राजेन्द्र निवासी इंदौर और दूसरे ने अपना नाम लक्की पटेल निवासी इंदौर बताया। वाहन के कागजात नहीं दिखा पाने पर दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
चोरी की है बुलेट
पूछताछ पर आरोपियों ने कबूला की गाड़ी चोरी की है। चोरों के अनुसार उन्होंने 2 बुलेट रतलाम से, एक बुलेट, एक आर-1 व एक वाहन खाचरौद से, एक बाइक इंदौर से चोरी की थी। चोरी के वाहन कालियादेह गांव आगर रोड निवासी समीर पटेल को 15-20 हजार रुपये में बेचे थे। पुलिस ने समीर को पकड़कर उसके पास से एक बुलेट, एक आर-1 वाहन और एक शाईन वाहन बरामद किये। इसके अलावा दो अन्य वाहन पराग और लक्की पटेल के कब्जे से बरामद हुए।