पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण : खाचरौद थाना क्षेत्र की घटना
उज्जैन. खाचरौद थाना क्षेत्र ग्राम डोडिया में नाबालिग छेडख़ानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें गांव के एक बुजुर्ग ने पांच साल की बच्ची के साथ छेडख़ानी करने की कोशिश की। बच्ची ने घटना अपने परिजनों को बता दी। इसके बाद क्षेत्र में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। परिजनों ने उक्त बुजुर्ग के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज करवाया।
लवजेहाद : धर्म बदलकर कर हिंदू नर्स से की दोस्ती, बना डाला वीडिया
अंडरवीयर उतारने लगा बच्ची के सामने
शिकायत के अनुसार बच्ची आरोपी भंवरलाल पिता रूपाजी बागरी के घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान आरोपी ने बच्ची के सामने अपना अंडरवीयर (underwear) उतरा और गुप्तांग दिखाने लगा। बच्ची अपने घर के पास भाग गई और अपनी मां को घटना बताई। घटना सुन मां का पारा चढ़ गया। वह बुजुर्ग से भिडऩे पहुंच गई।