ऑनलाइन ठगी का महाकांड : जानिए कैसे एकसाथ चार कार्ड से उड़ाए पैसै

शिक्षिका को कंपनी के अधिकृत नंबर से आया फोन, बातों में उलझ कर गवां दिए दो लाख 



उज्जैन. शहर में ऑनलाइन ठगी का एक बड़ा सनसनीखेज प्रकरण सामने आया है। इसमें एक महिला शिक्षिका को बातों में उलझाकर करीब दो लाख रूपए बैंक खातों से उड़ा दिए। प्रकरण में गजब बात यह है कि महिला को जिस मोबाइल नम्बर से फोन आया। वह क्रेडिट कार्ड कंपनी के अधिकृत नंबर से आया। इसी के चलते शिक्षिका उसकी  बातों में आ गई और पूरी जानकारी बताती गई। जब तक वह पूरा खेल समझती देर हो चुकी थी। इसके बाद उसने  तत्काल पुलिस की साइबर टीम से सम्पर्क किया और महाकाल थाने में अज्ञात नंबर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा। 


सत्ता के साथ तीन गुट का प्रभाव रहेगा युकां चुनाव में
जानिए कैसे उलझी महिला 
बेगमपुरा निवासी शिक्षिका गरिमा पति सचिन पुरोहित ने एक क्रेडिट कार्ड लिया। कंपनी ने उसे आश्वासन दिया था कि कार्ड लेने पर आपकों गिफ्ट वाउचर मिलेगा। वाउचर नहीं मिलने पर गरिमा ने शिकायत की। इसी शिकायत की जानकारी के लिए गरीमा के पास फोन आया। उन्होंने शिकायत की जानकारी मांगी और गिफ्ट वाउचर देने का आश्वासन दिया। इन्हीं वाउचर के क्लियर (एक्टिव) होने के लिए ओटीपी की मांग की।
अन्य कार्ड पर भी पूछे 
महिला ने अपने एक क्रेडिट की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि एक क्रेडिट कार्ड पर एक ही वाउचर मिलेगा। आप के पास कोई अन्य कार्ड है। उनकी  जानकारी दे ऐसे दो डेबिट और एक क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर 162850  रूपए उड़ा दिए।