फिर निशाने पर आ गई कमलनाथ सरकार, परीक्षाओं में लगातार विवादित प्रश्र
उज्जैन. माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा का दौर जारी है। परीक्षा का तनाव परीक्षार्थी और अभिभावक दोनों पर है, लेकिन हाईस्कूल की परीक्षा में पूछे एक प्रश्र से कमलनाथ सरकार का तनाव बढ़ सकता है। प्रश्र कश्मीर से जुड़ा हुआ है। सामाजिक विज्ञान के प्रश्रपत्र में आजाद कश्मीर के विषय में पूछा गया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को मुद्दा मिलना तय है। सोशल मीडिया पर प्रश्रपत्र की फोटो के साथ विरोध होना शुरू हो गया है।
पीएससी में पूछा था विवादित प्रश्र
इससे पहले पीएससी की परीक्षा में आदिवासियों से संबंधित विवादित प्रश्र पूछा गया था। इस पर जमकर विवाद हुआ और पीएससी बोर्ड की सचिव रेणु पंत तक को हटाना पड़ा था। ऐसे में एक बार फिर विवादित प्रश्र सरकार की मुसीबत बढ़ा सकती है।