अब कोर्ट पहुंचा... विवि का नया विवाद 

उच्च शिक्षा विभाग के जारी तबादला आदेश पर विवाद, उपकुलसचिव का छिंदवाड़ा हुआ तबादला



उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय में पदस्थ उपकुलसचिव डॉ. रविशंकर सोनवाल का तबादला छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय कर दिया गया है। शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग से उक्त संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। इसके बाद विवि प्रशासन ने आदेश का पालन करते हुए उपकुसचिव को शनिवार को रिलीव कर दिया, लेकिन उपकुलसचिव ने उक्त आदेश के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर की है। हालांकि अभी उक्त याचिका पर सुनवाई नहीं हुई है। साथ ही सुनवाई की तारीख भी नहीं मिली है, लेकिन ऐसे में विक्रम विवि से जुड़ा एक नया विवाद न्यायालय पहुंच गया। बता दे कि उच्च शिक्षा विभाग के लगभग हर आदेश पर न्यायालयबाजी होती है। पूर्व उच्च शिक्षामंत्री उमाशंकर गुप्ता ऐसी कार्रवाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बाद विभाग पूरी तरह से मनमर्जी से चल रहा है। 


गजब...एटीएम कार्ड जेब में, निकल गए रूपए
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी दिखाते राह
उच्च शिक्षा विभाग का ढर्रा पूरी तरह से बिगड़ चुका है। मंत्रालय में बैठे अधिकारी पहले निर्णय लेते है। इसके बाद निर्णय को प्रभावित करने के रास्ते दिखा देते है। ऐसे में प्रदेशभर के विश्वविद्यालय में लालफीता शाही हावी होती जा रही है। साथ ही विश्वविद्यालय की व्यवस्था बिगड़ रही है। बता दे कि विक्रम विवि के अधिकारियों की मनमर्जी के चलते विवि को करोड़ों रूपए का वित्तीय हानि उठानी पड़ी है। यह नुकसान अधिकारियों की लापरवाही से बजट वापस होने के कारण हुई। इसी के साथ विद्यार्थियों के प्रकरण में भी उन्हें काफी परेशान होना पड़ता है।