विक्रम विवि उपकुलसचिव ने न्यायालय में दायर की याचिका, अब एक सप्ताह टली सुनवाई
उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय (vikram university) में पदस्थ उपकुलसचिव रविशंकर सोनवाल का तबादला उच्च शिक्षा विभाग ने छिदवाड़ा विश्वविद्यालय कर दिया था। यह आदेश 13 मार्च को जारी हुआ। इसके बाद सोनवाल ने उक्त आदेश के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर की। न्यायालय में तीन बार प्रकरण की सुनवाई हो चुकी है, लेकिन अभी तक सोनवाल को आंतरित राहत नहीं मिली। वहीं अब अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद 27 मार्च को होगी। ऐसे यह प्रकरण पूरी तरह से अटकता हुआ नजर आ रहा है। बता दे कि विवि प्रशासन ने उपकुलसचिव सोनवाल को तबादला आदेश जारी होने के बाद ही कार्यमुक्त कर दिया था।
यूजीसी नेट परीक्षा के आवेदन शुरू, पूरा कार्यक्रम जारी
ज्वाइनिंग नहीं, उलझ सकता है प्रकरण
उपकुलसचिव रविशंकर सोनवाल को न्यायालय से आंतरिम राहत नहीं मिली है। दूसरी तरफ वह 14 मार्च को कार्य से मुक्त हो गए। उन्होंने अपनी नवीन पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं दी है। आदेशानुसार उन्हें तत्काल कार्यस्थल पर पहुंचना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। अगर कोर्ट का आदेश उनके अनुकुल नहीं आया। तो भविष्य में प्रकरण में उलझन खड़ी हो सकती है। हालांकि मामला न्यायालय में है। इसलिए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज और ट्विटर पर... Like for Hindi news updates facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan