टॉवर चौक स्थित शिबोम वल्र्ड पर शिकायत के बाद कार्रवाई
उज्जैन. टॉवर चौक अंबेडकर मूर्ति के पास स्थित शिबोम वल्र्ड के संचालक मोहम्मद मर्चेट के हौंसले इतने बुलंद है, कि निगम गैंग को भी बौना साबित करने की कोशिश की जा रही है। शिबोम वल्र्ड के संचालक ने पोर्च और सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। साथ ही पोर्च से निकलने वाले लोगों के साथ खुले आम अभद्रता की जाती है। इसकी शिकायत लगातार आम नागरिकों के द्वारा कई बार की जा चुकी है। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के लिए निगम गैंग पहुंचती है। पहले दो बार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन अतिक्रमण को छोडऩे की जगह शिबोम वल्र्ड के संचालक गैंग को ही आंख दिखाते है। अपने ऊंचे रसूख का हवाला देकर गैंग के कर्मचारियों को धमकाते है और इधर-उधर से फोन लगवाते है। हालांकि गैंग ने मंगलवार को तीसरी बार भी अतिक्रमण कर सजाया गया सामान जब्त कर लिया है।
पति छोड़, प्रेमी साथ रही...छह माह मिला धोखा
निगम गाड़ी में रखा हुआ सामान
अब उठी चालानी कार्रवाई की मांग
शिबोम वल्र्ड के संचालक द्वारा पोर्च और सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। इस पर कार्रवाई के लिए लगातार निगम गैंग को परेशान होना पड़ रहा है। अब लोगों की तरफ से मांग उठ रही है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जो लोग कानून और संविधान से खुद को ऊपर समझने लगे है।