अतिक्रमण में उलझे दरबार बंधु, टीम ने पाया आरोपों में दम

व्यायामशाला के नाम पर गार्डन की भूमि पर कब्जे का आरोप



उज्जैन. कांग्रेस (congress) के पूर्व जिलाध्यक्ष जय सिंह दरबार और उनके भाई विजय सिंह दरबार अब अवैध कब्जे के आरापों में घिरते जा रहे है। दरबार बंधु के खिलाफ हरिहरनाथ शास्त्री नगर खेल मैदान में अवैध रूप से लगाए गए टॉवर के खिलाफ की गई शिकायत ककी गई थी। इस मामले में बुधवार को म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल संभाग के अधिकारियों ने दौरा किया। दौरे में उद्यान तथा मैदान के संबंध में की गई शिकायतें सही पाई गई। कार्यपालन यंत्री द्वारा उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि खेल मैदान(spots ground)  में लोहे का टॉवर तथा उद्यान में व्यायामशाला बनी हुई है।


विरोध के सोशल मीडिया कैम्पेन 'दरबार' में गुड्डू की एंट्री
पार्षद विजयसिंह दरबार द्वारा वार्ड 46 स्थित नगर गली नंबर 5 में व्यायामशाला के नाम पर किये जा रहे अवैध कब्जे तथा शास्त्रीनगर मैदान में लगाए गए लोहे के टॉवर के संबंध में श्रीराम चैतन्य बाल हनुमान जनकल्याण समिति सचिव एवं शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्जुनसिंह राठौर तथा समाजसेवी धनराज गेहलोत द्वारा रहवासियों के साथ म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल में शिकायत की थी। इस शिकायत पर उपायुक्त प्रमोद पराते द्वारा अवैध कब्जे के मामले में जांच हेतु कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये थे। बुधवार दोपहर सहायक यंत्री आर.के. रावल और बाबूलाल विश्वकर्मा द्वारा मौका मुआयना किया गया। जिसमें उन्होंने स्पष्ट देखा कि शास्त्रीनगर खेल मैदान में क्रिकेट का मैच रहा था। ऐसे में खिलाड़ी गेंद पकडऩे अंधाधुंध भाग रहे हैं और वहीं जानलेवा टॉवर अवैध रूप से खड़ा कर दिया गया है। वहीं उद्यान में भी व्यायामशाला बनी हुई है तथा एक और खाली जमीन पर टीन तानकर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री द्वारा उपायुक्त को सौंपी रिपोर्ट में मैदान तथा उद्यान में हुए अवैध निर्माण का जिक्र किया गया है। जिसकी एक कॉपी समिति को भी सौंपी गई है। पिछले 15 से 20 वर्षों से व्यामशाला के नाम पर शासकीय बगीचे में पूर्व पार्षद जयसिंह दरबार द्वारा कब्जा किया हुआ है अब इसके पास ही खाली पड़ी भूमि पर उनके छोटे भाई वार्ड क्रमांक 47 के पार्षद विजयसिंह दरबार द्वारा निर्माण कार्य कर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।