महिला की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया ्प्रकरण
उज्जैन. माधव साइंस कॉलेज में 28 फरवरी को एक महिला शिक्षका का रिश्तेदार कॉलेज पहुंच गया। कॉलेज पहुंचने पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस बीच वहा मौजूद विद्यार्थियों ने मामले को संभाला। वहीं महिला ने घटना की शिकायत माधवनगर थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बाइक चोरों से मालिक की अपील... बाइक नहीं डिक्की का सामान लौटा दो
एक-दूसरे से हो गई हाथापाई
कॉलेज में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झार्डा निवासी रणछोड पिता वीरमलाल कलेरिया कॉलेज पहुंचा। उसके आने से पहले गणित विभाग में पदस्थ अतिथि विद्वान योगिता परमार ने गार्ड से कहा कि उसे अंदर मत आने देना, लेकिन रणछोड अंदर घुस गया। इसके बाद योगिता दोपहिया से जाने लगी। तो उसने उसे रोक लिया। इस पर कुछ विद्यार्थियों ने बीच-बचाव किया। तो उसने योगिता को अपनी पत्नी बताया। इधर, योगिता का कहना था कि वह उसे नहीं जानती है। योगिता ने अपनी गाड़ी आगे बढ़ाई। तो दोनों के बीच झूमाझटकी हो गई। इसके बाद योगिता ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई।