बाइक चोरों से मालिक की अपील... बाइक नहीं डिक्की का सामान लौटा दो 

परमेश्वरी गार्ड के सामने से चोरी हुई टूव्हीलर, शहर में चर्चा का विषय बनी 



उज्जैन. इंदौर रोड स्थित परमेश्वरी गार्ड के सामने से २९ फरवरी की रात एक टूव्हीलर चोरी चली गई। शहर में आए दिन टूव्हीलर चोरी की वारदात होती है, लेकिन यह घटना पूरी तरह से अलग है। इसने वाहन मालिक के साथ कुछ अन्य लोगों को भी मुसिबत में डाल दिया है। दरअसल, गाड़ी की डिक्की में कुछ विशेष सामान रखा हुआ। अब जिन लोगों का यह सामान है। वह भी चोरों को तलाश रहे है। गजब बात यह है कि सभी को बाइक से ज्यादा सामान की चिंता है। इसके लिए  सोशल मीडिया पर अपील की है कि जो भी संदिग्ध की सूचना देगा। उसे नकद ईनाम दिया जाएगा। इसी के साथ बाइक नहीं मिलें, लेकिन सामान मिल जाए। नानाखेड़ा पुलिस के अनुसार २९ मार्च को परमेश्वरी गार्ड से ज्यूपिटर क्रमांक एमपी ०९ यूयू ४६९६ चोरी हुई। फरियादी कोशर पिता मोहम्मद हारून की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। डिक्की में क्या था इसकी जानकारी मालिक को होगी। 


यूनिवर्सिटी में हनी ट्रैप : छात्रा पर लगा ब्लैकमेल करने का आरोप
हार्ड डिक्स में थी शादी समारोह की रिकॉर्डिग 
सोशल मीडिया पर वायरल एक संदेश के अनुसार उक्त जूपीटर की डिक्की में एक कम्प्यूटर हार्ड डिक्स थी। इसमें एक शादी समारोह की शूटिंग है। जो पार्टी को देनी है, लेकिन वह चोरी हो गई। ऐसे में अब अंदाजा लगा सकते है कि शादी की शूटिंग के वीडियो देखने के लिए कितने लोग इंतजार कर रहे है, लेकिन वह तो....। ऐसे में गाड़ी मालिक से ज्यादा शादी समारोह से जुड़े लोग परेशान है।