चिटफंड कंपनी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस, 50 अन्य आवेदन भी पहुंचे
उज्जैन. शहर में पैसा दुगना करने के नाम पर ठगी (fraud) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें एक चिटफंड करनी ने करीब 50 लोगों को चूना लगा दिया है। इसमें एक व्यक्ति के साथ करीब 27 लाख रूपए की ठगी हुई । मामले की शिकायत पुलिस (police ) में हुई। महाकाल थाना (mahakal thana) ने दो कंपनी और पैसा जमा करवाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
बाप-बेटो ने दे डाला डॉक्टर को सरकारी नियुक्ति का आदेश
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंहपुरा निवासी सोमेश्वर पिता केसर सिंह माली से वर्ष 2012 में चिंतामण गणेश निवासी संजय पिता शंकरलाल प्रजापत ने सम्पर्क किया। उन्होंने एक चिटफंड (chit fund) कंपनी के विषय में जानकारी दी और पांच साल में पैसे दुगने करने, अच्छा ब्याज दिलवाने की बात कहीं। इसके बाद सोमेश्वर ने करीब 27 लाख रूपए की एफडी (fd) करवा दी। अब उसके पांच साल बाद जब पैसे वापस करने की बात आई। तो कंपनी की तरफ से आनाकानी करने लगा। इसके बाद सोमेश्वर ने पैसे के लिए दबाव बनाया। जब बात नहीं बनी। तो मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने पैसा जमा करवाने वाले संजय, डायरेक्टर सांई प्रसाद प्रॉपटीज लिमिटेड पुणे व प्रबंधक सांई प्रसाद प्रॉपटीज लिमिटेड के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
आधा सैकड़ा आवेदन की लाइन लगी
सोमेश्वर द्वारा शहर से काफी लोगों के पैसे जमा करवाए है। जैसे ही ठगी की सूचना फैली। तो अन्य लोग अपने जमा किए पैसे के कागजात लेकर पहुंच गए। महाकाल थाने पर शुक्रवार दोपहर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही अन्य लोगों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया।