breaking - तपोभूमि पर डंपर और बस की भिड़त

राजीनाम बनाने में लगी दोनो पार्टी, घायल हुए रवाना 



उज्जैन. इंदौर रोड पर तपोभूमि के सामने मंगलवार सुबह एक बस और डंपर की जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में बस को काफी नुकसान हुआ। साथ ही कुछ यात्रियों को भी चोट आई। हादसे के बाद दोनों पक्ष ने राजीनामा करने की कोशिश शुरू कर दी। इधर, सूचना मिलते ही नानाखेड़ा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने बुलाया। 
इंदौर रोड हादसे की रोड बनती जा रही है। शिप्रा ब्रिज से नानाखेड़ा बस स्टैण्ड तक ज्यादा ट्रेफिक रहता है। इसके बावजूद बस और ट्रक बेलगाम रफ्तार भरते है। इसी के चलते आए दिन हादसे होते है। इन हादसों में काफी लोगों की जान तक जा चुकी है। बता दे कि कुछ माह पहले दो लड़कों को बस ने कुचल दिया था। इससे कुछ समय पहले कांग्रेस नेता रवि शुक्ला की बस शिप्रा ब्रिज पर लटक गई थी। 
इनका कहना है। 
दुर्घटना की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचे। तो डंपर और बस की भिड़त हुई है। बस को ज्यादा नुकसान हुआ है। दोनों पक्ष को थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाने के लिए कहा है। 
संतोष पाठक, एसआई नानाखेड़ा