विक्रम विवि के दो उपकुसचिव प्रभावित, तबादला आदेश जारी
उज्जैन. प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक का असर उच्च शिक्षा विभाग तक पहुंच गया है। लगातार तबादलों के दौर के बीच बड़ा परिवर्तन हुआ है। विभाग ने जीवाजी सहित दो विश्वविद्यालय के कुलसचिव बदल दिए। साथ ही विक्रम विश्वविद्यालय के दो उपकुलसचिव भी प्रभावित हुए। विभाग की तरफ से मंगलवार को आदेश जारी हो गया।
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार प्रो. एपीएस चौहान को जीवाजी विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। चौहान विवि के राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष है। साथ ही कांग्रेस पार्टी में अच्छी पकड़ रखते है। इसी तरह शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. डीके वर्मा को भी प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। वह डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू में कुलसचिव बनाए गए है। वहीं यहां पदस्थ डॉ. मनोज तिवारी को मंत्रालय में भेज दिया है। बता दे कि तिवारी भाजपा खेमे से जुड़े हुए है।
विक्रम में भी परिवर्तन
उच्च शिक्षा विभाग के नए आदेश के तहत विक्रम विवि के उपकुलसचिव डॉ. आरके बद्येल को इंदौर विवि भेज दिया गया है। वह इंदौर से उज्जैन आए थे। तीन साल से ज्यादा समय से विक्रम में पदस्थ है। उनकी जगह अब अजय वर्मा उज्जैन आएंगे। बता दे कि अजय वर्मा का कुछ समय पूर्व ही छिंदवाड़ा विवि में तबादला किया गया था। जिसे अब संशोधित कर उज्जैन कर दिया है।