Corona virus : क्या समाज के दुश्मन है उज्जैन के यह व्यापारी ! 

प्रशासन की बार-बार अपील के बाद भी नहीं निर्देश मानने को तैयार नहीं 



उज्जैन. शहर में कोराना वायरस (Corona virus) की महामारी फैलती जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि उज्जैन में लेवल 2 तक स्थिति पहुंच गई। कोराना बीमारी से प्रदेश की पहली मौत भी उज्जैन के नाम दर्ज हो गई। इस सब के बावजूद उज्जैन के व्यापारी लॉक डाउन (lock down) की गंभीरता को नहीं  समझ रहे है और चंद पैसों के लिए आम लोगों की जान को नुकसान में डालने की कोशिश कर रहे है। जिले में एक दिन में 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या यह व्यापारी समाज के दुश्मन है। जो टैग लाइन वर्तमान में कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए चल रही है। 


Coronavirus : कोराना परिवार का सातवां वायरस नोवल कोराना, मचा रहा तबाही
एके बिल्डिंग के तीन व्यापारियों पर प्रकरण दर्ज 
माधव नगर पुलिस ने बुधवार को शहर में पेट्रोलिंग की। तो फ्रीगंज स्थित एके बिल्डिंग के व्यापारियों के प्रतिष्ठान नियम विरुद्ध ओपन मिलें। इसमें खण्डेलवाल ट्रेडस किराना संचालक सुरेश चंद्र विठ्ठल, हेमंत ट्रेडस किराना संचालक रमेश्चंद्र पिता जस्सूमल रामचंदानी, प्रकाश ट्रेडस संचालक प्रकाश पिता प्रेमचंद्र जमाननी के खिलाफ पर प्रकरण दर्ज किया है। 


Coronavirus : जानिए...छींक के बाद कितने फीट वातावरण होता है दूषित
मंगलवार रात तक चार हुए प्रकरण 
नीलगंगा पुलिस ने शास्त्री नगर स्थित संतोष डेयरी पर प्रकरण दर्ज किया है। यह मंगलवार देर रात दूध बेच रहे थे। यह प्रतिष्ठान गोवर्धन धाम निवासी रवि पिता दिलीप आहूजा का है। 
माधव नगर पुलिस ने नारायणपुरा सांवेर रोड स्थित आटा चक्की के संचालक कमल किशोर पिता बाबूलाल मरमठ पर प्रकरण दर्ज किया है। 
माधव नगर पुलिस ने विद्या नगर सांवेर रोड स्थित जरीवाला हार्डवेयर एंड सेनिटेशन के संचालक मुर्तजा पिता असगर अली पर प्रकरण दर्ज किया है। 
बडऩगर में लोहाना कुटी तिराहा पर फारूख खान पिता मो. खान खुले आम मुर्गा बेच रहा था। पुलिस ने उसे भी प्रकरण दर्ज कर लिया।