Coronavirus : बाहरी लोगों को ठहराना पड़ गया भारी 

कलेक्टर के आदेश का उल्लघन करने पर प्रकरण दर्ज 



उज्जैन. कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन लोग है कि सामान्य निर्देश (lock down) मानने को तैयार नहीं है। जिला प्रशासन ने शहर की सभी धर्मशाला और होटल को बाहरी लोगों को ठहरवाने से सख्त मना किया है। इसी के साथ किसी भी बाहरी के आने पर तत्काल सूचना देने की बात कहीं है, लेकिन कोट मोहल्ला स्थित उज्जैन गेस्ट हाउस ने प्रशासन के आदेश का उल्लंघन किया। इस पर होटल संचालक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। 


घूंट भर आयुर्वेदिक काढ़ा बचाएगा कोरोना से...घर पर ही बनाए
आम लोगों की जान पर संकट 
जिला प्रशासन के अनुसार कोरोना वायरस के शहर में आने की संभावना सिर्फ बाहरी व्यक्ति है। ऐसे में जिले को लॉकडाउन कर दिया गया है। सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसके बावजूद लुका-छीपी कर लोग उज्जैन जिले में प्रवेश कर रहे है। ऐसे ही बाहरी उज्जैन पहुंचे और कोट मोहल्ला की धर्मशाला में ठहरे। प्रशासन ने गेस्ट हाउस संचालक गोविंद पिता रमेश जाधव व अलीम लाला पर प्रकरण दर्ज किया है। 


हिंदी खबर अपडेट के लिए लाइक कीजिए फेसबुक पेज  और  ट्विटर पर... Like for Hindi news updates  facebook Vikram darshan & twitter Vikramdarshan